हरिद्वार-मोतीचूर ट्रैक पर पत्थर गिरने से 6 ट्रेनें रद्द, 13 आंशिक रूप से प्रभावित
नई दिल्ली, 8 सितंबर (हि.स.)। हरिद्वार जंक्शन और मोतीचूर स्टेशन के बीच ट्रैक पर पत्थर गिरने के कारण उत्तर रेलवे ने सोमवार को 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया, जबकि 13 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट, शॉर्ट-ओरिजिनेट अथवा पुनर्निर्धारित किया गया है। रेलवे ने यात्र
हरिद्वार-मोतीचूर ट्रैक पर पत्थर गिरने से 6 ट्रेनें रद्द, 13 आंशिक रूप से प्रभावित


नई दिल्ली, 8 सितंबर (हि.स.)। हरिद्वार जंक्शन और मोतीचूर स्टेशन के बीच ट्रैक पर पत्थर गिरने के कारण उत्तर रेलवे ने सोमवार को 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया, जबकि 13 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट, शॉर्ट-ओरिजिनेट अथवा पुनर्निर्धारित किया गया है।

रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा से पहले एनटीईएस पोर्टल या 139 नंबर पर कॉल कर जानकारी अवश्य लें। रेलवे के बुलेटिन के अनुसार रद्द की गई ट्रेनों में रेलगाड़ी संख्या 22458 देहरादून–आनंद विहार टर्मिनल, रेलगाड़ी संख्या 54342 देहरादून–सहारनपुर, रेलगाड़ी संख्या 54482 ऋषिकेश–हरिद्वार, रेलगाड़ी संख्या 54483 हरिद्वार–ऋषिकेश, रेलगाड़ी संख्या 54341 सहारनपुर–देहरादून और रेलगाड़ी संख्या 22457 आनंद विहार टर्मिनल–देहरादून शामिल हैं।

रेलगाड़ी संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश–पुरी सोमवार को सुबह 05:35 बजे की बजाय शाम 17:00 बजे चलाया जाएगा।

शॉर्ट-टर्मिनेट की गई ट्रेनें

रेलगाड़ी संख्या 13009 हावड़ा–योगनगरी ऋषिकेश (06 सितंब) हरिद्वार में समाप्त, रेलगाड़ी संख्या 14632 अमृतसर–देहरादून (07 सितंबर) ज्वालापुर में समाप्त, रेलगाड़ी संख्या 14888 बाड़मेर–ऋषिकेश (07.09.2025) हरिद्वार में समाप्त, रेलगाड़ी संख्या 14113 सुभेदारगंज–देहरादून (07.09.2025) हरिद्वार में समाप्त, रेलगाड़ी संख्या 22660 योगनगरी ऋषिकेश–त्रिवेंद्रम (08.09.2025) वीरभद्र में समाप्त, रेलगाड़ी संख्या 12017 नई दिल्ली–देहरादून (08.09.2025) हरिद्वार में समाप्त और रेलगाड़ी संख्या 19031 साबरमती–योगनगरी ऋषिकेश (07.09.2025) हरिद्वार में समाप्त।

शॉर्ट-ओरिजिनेट की गई ट्रेनें

रेलगाड़ी संख्या 14631 देहरादून–अमृतसर (08 सिंतबर) ज्वालापुर से चलेगी, रेलगाड़ी संख्या 14816 ऋषिकेश–श्रीगंगानगर (08 सितंबर) हरिद्वार से चलेगी, रेलगाड़ी संख्या 14114 देहरादून–सुभेदारगंज (08 सितंबर) हरिद्वार से चलेगी, रेलगाड़ी संख्या 12018 देहरादून–नई दिल्ली (08 सितंबर) हरिद्वार से चलेगी, रेलगाड़ी संख्या 19032 योगनगरी ऋषिकेश–साबरमती (08 सितंबर) हरिद्वार से चलेगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रैक पर से पत्थर हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है और जल्द ही परिचालन सामान्य किए जाने की संभावना है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार