Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 08 सितंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भाईंदर स्थित बजरंग नगर में सोमवार को फूड प्वॉइजनिंग से एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि चार लोगों का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है। इस घटना की छानबीन भाईंदर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
भाईंदर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कांबले ने आज बताया कि बजरंग नगर के निवासी रविवार को बाजार से चिकन लेकर आए थे, जिसे घर पर पकाया गया और परिवार ने रात के खाने में चावल, उबले अंडे और वडा पाव के साथ मिलाकर खाया। खाना खाने के बाद रात में परिवार के सदस्यों को पेटदर्द , दस्त और मितली होने लगी। इसके इन सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इनमें एक तीन साल की बच्ची की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पताल में परिवार के मुखिया, उसके साले, पत्नी और दो बेटियों का इलाज चल रहा है।
कांबले ने बताया कि बच्ची की मौत के बाद पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें शुरुआती रिपोर्ट में मौत का कारण फूड प्वॉइजनिंग बताया गया है। फिलहाल घर से खाने के सैंपल एकत्र किए गए हैं और उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव