ग्वालियर फोर्ट पर होंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम, कलेक्टर ने संबंधित विभाग को दिए निर्देश
ग्वालियर, 08 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित ऐतिहासिक फोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। यहां आए दिन होने वाली घटना एवं दुर्घटना की रोकथाम एवं इस पर नियंत्रण करने के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान ने सोमवार को संबंधित विभाग के अधिका
ग्वालियर फोर्ट (फाइल फोटो)


ग्वालियर, 08 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित ऐतिहासिक फोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। यहां आए दिन होने वाली घटना एवं दुर्घटना की रोकथाम एवं इस पर नियंत्रण करने के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान ने सोमवार को संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़ी निगरानी रखने तथा आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने बताया कि अपर कलेक्टर द्वारा संरक्षण सहायक ग्वालियर फोर्ट को लिखे पत्र में कहा गया कि ग्वालियर किले पर आए दिन होने वाली घटनाएं रोकने एवं किले पर प्रभावी इंतजाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जाए। ग्वालियर किले की चार दीवारी से गिरने के कारण व्यक्तियों की मृत्यु हो जाती है अथवा ये गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही आवश्यक है। इसके लिए दुर्घटना संभावित स्थलों को चिन्हित कर उन पर सुरक्षा इन्तजाम सुनिश्चित करे। निर्धारित समयावधि में पर्यटकों का किला परिसर से प्रस्थान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक योजना बनाएं ।खतरनाक स्थानों पर गार्डों की तैनाती सुनिश्चित करे एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्र में चेतावनी वाले फ्लेक्स एवं बोर्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करे। इसके साथ ही यह भी कहा कि यदि उपरोक्त के संबंध में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन से किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हो तो अवगत कराए, संबंधित को भी निर्देशित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर