पीएम मोदी की उपस्थिति आपदा के समय में महत्वपूर्ण : शांता कुमार
पालमपुर, 08 सितम्बर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मंगलवार काे धर्मशाला आगमन वर्तमान भीषण आपदा के समय में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने दूसरे घर
शांता कुमार


पालमपुर, 08 सितम्बर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मंगलवार काे धर्मशाला आगमन वर्तमान भीषण आपदा के समय में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने दूसरे घर, हिमाचल की चिंता करते हुए यहां आने का निर्णय लिया, इसके लिए वह उनका हृदय से धन्यवाद करते हैं।

शांता कुमार ने कहा कि वर्तमान आपदा के समय जीएसटी सरलीकरण से आम जनता को बहुत बड़ी राहत मिली है और कई आवश्यक वस्तुएं सस्ती हुई हैं। उन्होंने इसका श्रेय स्वर्गीय अरुण जेटली को देते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शांता कुमार ने कहा, मुझे याद है कि अरुण जेटली जी ने जीएसटी को लागू कराने के लिए अनेक कठिनाइयों का सामना किया। उन्होंने कई बार विपक्ष शासित राज्यों के साथ बैठकें कीं और देश को एक बेहतर कर प्रणाली प्रदान की।

उन्होंने भारत की जनता को भी बधाई दी कि इस प्रणाली से आपदा के समय राहत मिल सकी।

शांता कुमार ने हिमाचल प्रदेश की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश ने राष्ट्रीय लक्ष्य से पांच वर्ष पहले पूर्ण साक्षरता प्राप्त कर एक मिसाल कायम की है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, वर्तमान सरकार, प्रदेश की जनता और पूर्ववर्ती सरकारों को भी बधाई दी, जिन्होंने पूर्ण साक्षरता के लिए निरंतर प्रयास किए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला