Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 8 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर बदरीधाम और केदारधाम सहित अन्य मंदिराें में बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) विशेष पूजा आयाेजित करेगी।
यह जानकारी देते हुए बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश उन्नति के पथ पर अग्रसर है। प्रदेश सरकार और बीकेटीसी की ओर से प्रधानमंत्री के दीर्घ जीवन की कामना करते हुए उनके जन्मदिन पर 17 सितंबर (बुधवार) को समिति के अधीनस्थ सभी मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना संपन्न की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से गांधी जयंती तक सेवा व स्वास्थ्य पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत आपदा राहत सहित सभी विकास के कार्यक्रमों की समीक्षा और स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान शिविर दिव्यागों की सहायता सहित बहुउद्देशीय शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार