नासिक और ठाणे जिले में सडक़ हादसों में तीन की मौत, दो घायल
मुंबई, 08 सितंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के नासिक और ठाणे जिले में सोमवार को सुबह हुए दो सडक़ हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए । इस घटना में दोनों घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है। इन दोनों घटनाओं की छानबीन स्थानीय पुलिस क
नासिक और ठाणे जिले में सडक़ हादसों में तीन की मौत, दो घायल


मुंबई, 08 सितंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के नासिक और ठाणे जिले में सोमवार को सुबह हुए दो सडक़ हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए । इस घटना में दोनों घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है। इन दोनों घटनाओं की छानबीन स्थानीय पुलिस कर रही है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि नासिक के साकरी-शिरडी हाईवे पर वनोली गांव के पास नंदूरबार से ताहराबाद जा रही एक एसटी बस विपरीत दिशा से आ रही एक दोपहिया वाहन से टकरा गई। इस घटना में दोपहिया वाहन से जा रहे तीनों शख्स एसटी बस के नीचे आ गए, जिससे तीनों की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही सटाना पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना में खबर लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

इसी तरह ठाणे जिले के बदलापुर के कत्रप रिंग रूट पर सोमवार को सुबह पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोपहिया वाहन पर सवार एक महिला और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बदलापुर पुलिस स्टेशन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना में घायल महिला निर्मला गायकवाड़ अपने मित्र के साथ सुबह मेडिकल स्टोर जा रही थीं, लेकिन सडक़ हादसे के बाद अस्पताल पहुंच गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव