पटाखा फैक्ट्री से श्रमिकों को बिना नोटिस निकाला, मजदूरों ने श्रम विभाग से लगाई न्याय की गुहार
नाहन, 8 सितंबर (हि.स.)। सिरमौर जिला के पच्छाद क्षेत्र के डिल मन नामक स्थान पर स्थित एक पटाखा उद्योग में कार्यरत श्रमिकों को बिना पूर्व सूचना और वेतन के कार्य से निकालने का मामला सामने आया है। यह सभी श्रमिक बिहार राज्य के निवासी हैं और पिछले 5–6 वर्षो
सिरमौर के डिल मन में पटाखा उद्योग ने बिना नोटिस श्रमिक किये बाहर,श्रमिक पहुंचे नाहन लेबर ऑफिस ,कार्यवाई की मांग 


नाहन, 8 सितंबर (हि.स.)। सिरमौर जिला के पच्छाद क्षेत्र के डिल मन नामक स्थान पर स्थित एक पटाखा उद्योग में कार्यरत श्रमिकों को बिना पूर्व सूचना और वेतन के कार्य से निकालने का मामला सामने आया है। यह सभी श्रमिक बिहार राज्य के निवासी हैं और पिछले 5–6 वर्षों से इसी उद्योग में कार्यरत थे।

श्रमिकों का आरोप है कि उन्हें न तो कोई कारण बताओ नोटिस दिया गया और न ही पिछला वेतन अदा किया गया, बल्कि सीधे फैक्ट्री से बाहर कर दिया गया। इसको लेकर प्रभावित श्रमिक साेमवार काे नाहन स्थित श्रम विभाग कार्यालय पहुंचे और श्रम निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

सीटू के जिला महासचिव राजिंदर ठाकुर ने इस मामले को मजदूरों का खुला शोषण करार देते हुए कहा कि इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन को लेबर ऑफिस की ओर से नोटिस भी भेजे गए हैं, लेकिन वे अब तक एक बार भी विभाग के समक्ष पेश नहीं हुए हैं।

राजिंदर ठाकुर ने प्रशासन और श्रम विभाग से इस मामले में शीघ्र जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में मजदूरों के साथ इस तरह का अन्याय न हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर