मंडी के खखरियाना में साफ्ट टॉयज बनाने का 14 दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ
मंडी, 08 सितंबर (हि.स.)। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आर-सेटी मंडी द्वारा मंडी जिला के विकास खंड बल्ह की ग्राम पंचायत समलौण के गांव खखरियाना में सॉफ्ट टॉयज बनाने का चौदह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किया गया है। यह प्रशिक
साफ्ट टायज बनाने के प्रशिक्षण के शुभारंभ पर।


मंडी, 08 सितंबर (हि.स.)। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आर-सेटी मंडी द्वारा मंडी जिला के विकास खंड बल्ह की ग्राम पंचायत समलौण के गांव खखरियाना में सॉफ्ट टॉयज बनाने का चौदह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किया गया है। यह प्रशिक्षण 8 सितंबर से 22 सितंबर तक 14 दिनों तक चलेगा और पूर्णतया निशुल्क रहेगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ पंजाब नेशनल बैंक आर-सेटी के निदेशक सुरेंदर कुमार ने किया। इस अवसर पर आर-सेटी की संकाय स्वाति शर्मा भी उपस्थित रहीं। प्रशिक्षण में 35 प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं।

निदेशक सुरेंदर कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सॉफ्ट टॉयज निर्माण के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास, ग्राहकों की मांग के अनुरूप उत्पादन, अनुशासन, लक्ष्य निर्धारण, आत्मविश्वास, प्रभावी संवाद, मार्केट प्रबंधन, लागत-कीमत-लाभ का आकलन, परियोजना रिपोर्ट तैयार करना, व्यवसाय में जोखिम प्रबंधन, बहीखातों का रख-रखाव और समय प्रबंधन जैसे विषयों पर भी मार्गदर्शन दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि आर-सेटी से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद कई बेरोजगार युवक-युवतियां स्वयं का व्यवसाय सफलतापूर्वक चला रहे हैं। प्रशिक्षण उपरांत युवाओं को स्वयं का काम शुरू करने के लिए बैंकों से ऋण सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा