Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 08 सितंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित वसई में 80 वर्षीय वृद्ध पति ने बीमारी से तंग आकर पहले धारदार हथियार से अपनी पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद उसकी धारदार हथियार से खुद को खुद को भी मारने की कोशिश की, लेकिन वह बच गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही वसई पुलिस की टीम ने वृद्ध को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है और आगे की जाँच कर रही है।
इस मामले की छानबीन कर रहे पुलिस कर्मी ने रविवार को बताया कि वसई इलाके में रहने वाले एक 80 वर्षीय और उनकी पत्नी कई वर्षों से लंबी बीमारी से बीमार चल रहे थे। दोनों अपने बेटे और बहू के साथ रहते थे, लेकिन हमेशा अपनी बीमारी को लेकर चिंतित रहते थे। शनिवार की रात को जब उनका बेटा और बहू घर से बाहर गए, उस समय वृद्ध पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद की आत्महत्या करने का फैसला किया। इस मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया, पति ने पहले अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और फिर उसी हथियार से खुद को मारने की कोशिश की, लेकिन वह बच गया। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है। वसई पुलिस स्टेशन की टीम इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव