Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 08 सितंबर (हि.स.)। हमीरपुर से भाजपा विधायक आशीष शर्मा और बड़सर से भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने शनिवार को एक संयुक्त प्रेस बयान में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू परआरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश भीषण प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारियों से भागते नजर आ रहे हैं और भाजपा द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देने से लगातार बच रहे हैं।
दोनों विधायकों ने कहा कि “मुख्यमंत्री सुक्खू केवल मीडिया में बयानबाजी तक सीमित हैं। उन्होंने आपदा पीड़ितों को राहत देने की घोषणाएं तो की हैं, लेकिन अब तक कितनों तक यह मदद पहुँची, इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा।”
उन्होंने सवाल उठाए कि जिनके मकान पूरी तरह ध्वस्त हुए, उन्हें ₹7 लाख, और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए ₹1 लाख की राहत की घोषणा हुई थी लेकिन अब तक कितनों को यह राहत मिली? कितने प्रभावितों को तिरपाल वितरित किए गए, इसका आंकड़ा क्यों छिपाया जा रहा है? वर्ष 2023 में कांग्रेस सरकार ने ₹4500 करोड़ की राहत पैकेज की घोषणा की थी, लेकिन अब तक केवल ₹256 करोड़ ही जारी किए गए।
“क्या बाकी का पैसा किसी खास मित्र को दे दिया गया?”।
इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मिलने वाली राहत राशि को लेकर भी प्रदेश सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सार्वजनिक रूप से केंद्र पर सहयोग न करने का आरोप लगाती है, जबकि विधानसभा में खुद यह स्वीकार कर चुकी है कि पिछले तीन वर्षों में केंद्र से हजारों करोड़ रुपये मिले हैं।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सिर्फ 2025 में ही केंद्र से अब तक ₹1087 करोड़ से अधिक की राहत राशि हिमाचल को मिल चुकी है, फिर भी मुख्यमंत्री यह नहीं बता रहे कि अब तक कितना पैसा खर्च किया गया और राज्य सरकार ने आपदा में कितना अपना बजट खर्च किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा