Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 08 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश के पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह और लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को शिमला ग्रामीण के घंडल पंचायत में प्रदेश के पहले अत्याधुनिक पंचायत घर का संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत की ओर से दोनों मंत्रियों को सम्मानित भी किया गया।
लोकार्पण कार्यक्रम के उपरांत 'मंत्री आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत दोनों मंत्रियों ने जन समस्याएं भी सुनीं और मौके पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आज जो भी विकास हो रहा है, उसका श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को जाता है। उन्होंने कहा कि घंडल पंचायत प्रदेश की एकमात्र ऐसी पंचायत है, जहां राष्ट्रीय स्तर की कई शैक्षणिक संस्थाएं स्थापित हो रही हैं। इनमें राष्ट्रीय लॉ यूनिवर्सिटी, ज्यूडिशियल अकादमी, संस्कृत अकादमी, राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान और डिग्री कॉलेज धामी शामिल हैं। यह क्षेत्र शिक्षा का हब बनता जा रहा है।
अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रदेश में सभी पंचायत घर एक समान और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाए जा रहे हैं। शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में ऐसे 9 नए पंचायत घरों का निर्माण किया जा रहा है, जिन पर 14.72 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इनमें से 7 पंचायत घरों का लोकार्पण पंचायत चुनाव से पहले कर दिया जाएगा।
उन्होंने ओगली पंचायत और घरियाना पंचायत के लिए 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि चमियाना में प्रस्तावित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण पर भविष्य में 2000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिससे स्थानीय जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने 'मंत्री आपके द्वार' कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2012 में जब स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने शिमला ग्रामीण से चुनाव लड़ा था, तब उन्होंने अपने कार्यकाल में 1500 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य करवाए थे।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में अकेले घंडल पंचायत में लोक निर्माण विभाग के तहत 33 करोड़ रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं, जबकि विभिन्न मदों के तहत पंचायत के क्षेत्र में 11 लाख रुपये के अन्य कार्य भी प्रगति पर हैं।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि डिग्री कॉलेज धामी को भारी बारिश के कारण नुकसान पहुंचा है, जिसकी मरम्मत पर 5 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में इस वर्ष प्राकृतिक आपदाओं से भारी नुकसान हुआ है, जिससे लोक निर्माण विभाग को अकेले 2400 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। इसके बावजूद विभाग की टीमें दिन-रात काम करके सैकड़ों बाधित मार्गों को खोल चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है, ऐसे में जरूरी है कि पंचायतें अपनी आय के स्रोत स्वयं विकसित करें। हर पंचायत को अपने स्तर पर नए और उपयोगी निर्णय लेकर अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने घंडल पंचायत में सामुदायिक भवन का भी शिलान्यास किया।
1 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से बना अत्याधुनिक पंचायत घर
घंडल में बना यह पंचायत घर-कम-सामुदायिक भवन प्रदेश सरकार के उस निर्णय का हिस्सा है, जिसमें 150 पंचायत घरों को आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाना तय किया गया है। पहले एक पंचायत घर पर 33 लाख रुपये खर्च होते थे, लेकिन वर्तमान सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ 14 लाख रुपये कर दिया। सभी पंचायत घरों का डिज़ाइन लोक निर्माण विभाग द्वारा एक समान रूप से तय किया गया है।
घंडल पंचायत घर का निर्माण कार्य वर्ष 2023 में शुरू हुआ था। यह भवन दो मंजिला है। ग्राउंड फ्लोर में प्रतीक्षालय, प्रधान कक्ष (अटैच टॉयलेट सहित), पंचायत सचिव कक्ष, तकनीकी सहायक कक्ष, मनरेगा सहायक कक्ष, पंचायत मासिक बैठक हॉल, कॉमन सर्विस सेंटर और दो शौचालय बनाए गए हैं। वहीं पहली मंजिल पर ग्राम सभा हॉल, लाइब्रेरी और शौचालय की सुविधा है। साथ ही मनरेगा के तहत रेन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक का भी निर्माण किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा