कलश चोरी के मामले में आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली, 8 सितंबर (हि.स.)। उत्तरी जिले के लाल किला परिसर से चोरी हुए एक करोड़ के कलश मामले में क्राइम ब्रांच ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उप्र के हापुड़ से आरोपित को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से कलश बरामद कर ल
कलश चोरी के मामले में आरोपित गिरफ्तार


नई दिल्ली, 8 सितंबर (हि.स.)। उत्तरी जिले के लाल किला परिसर से चोरी हुए एक करोड़ के कलश मामले में क्राइम ब्रांच ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उप्र के हापुड़ से आरोपित को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से कलश बरामद कर लिया है। अभी तक की जांच में पता चला है कि एक नहीं तीन कलश चोरी हुए थे जिसमें अभी एक बरामद हुआ है।

उल्लेखनीय है कि तीन सितंबर को लाल किला परिसर के 15 अगस्त पार्क में जैन समाज का धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था। इसी दौरान सोने का एक कीमती कलश चोरी हो गया, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये थी। जब जांच शुरू हुई तो सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि धोती पहना एक शख्स पूजा स्थल तक पहुंचा और मौके का फायदा उठाकर कलश को अपने झोले में डालकर वहां से फरार हो गया था। यह कलश केवल सोने और रत्नों से जड़ा आभूषण नहीं था, बल्कि जैन समाज के धार्मिक आयोजनों में प्रतिदिन होने वाले पूजन का अहम हिस्सा था। इसमें लगभग 760 ग्राम सोना और करीब 150 ग्राम बहुमूल्य रत्न जैसे हीरा, पन्ना और माणिक्य जड़े हुए थे। फिलहाल पुलिस आरोपित को दिल्ली लेकर आ रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी