Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 8 सितंबर (हि.स.)। मनीषा मौत मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी सीबीआई ने आखिरकार एफआईआर दर्ज कर ली। इससे पहले सीबीआई ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मनीषा के परिजनों और प्ले स्कूल संचालक व स्टाफ के अलावा कॉलेज प्रबंधक से भी पूछताछ की थी। पिछले पांच दिनों से सीबीआई की छह सदस्यीय टीम भिवानी के रेस्ट हाउस में ठहरी है। वहीं, सीबीआई के कुछ अधिकारी मनीषा की मौत मामले को हर पहलू से सुलझाने के लिए अपने तरीके से इलाके में घूमकर जानकारी जुटा रहे हैं। दिल्ली से सीबीआई की टीम तीन अगस्त को भिवानी पहुंची थी।
मनीषा मौत मामले में सीबीआई की टीम भिवानी पुलिस से सभी तथ्य और गवाहों के बयान जुटाने के बाद घटनास्थल का मुआयना करने से लेकर परिजनों व इस मामले से जुड़े सभी गवाहों के दर्ज बयानों की पुष्टि भी कर चुकी है। इस मामले में भिवानी पुलिस जिन लोगों व प्ले स्कूल संचालक और स्टाफ सदस्यों से बातचीत कर उनके बयान दर्ज कर चुकी थी। उन्हें फिर से सीबीआई की टीम ने रविवार को भिवानी के रेस्ट हाउस में बुलाया था।
प्ले स्कूल संचालक रोहित दहिया के साथ उसके स्कूल की पांच महिला शिक्षिकाओं को भी सीबीआई ने बुलाया था। जिससे पूछताछ के बाद शाम साढ़े पांच बजे उन्हें वापस भेज दिया जबकि प्ले स्कूल संचालक रोहित दहिया से शाम सात बजे तक पूछताछ की गई। वहीं, मनीषा के पिता संजय, दादा रामकिशन व अन्य परिजनों से सीबीआई की टीम उनके घर पहुंचकर मिल चुकी है। सोमवार को अब सीबीआई ने आखिरकार एफआईआर दर्ज कर ली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा