Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 08 सितंबर (हि.स.)। उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत मध्यमग्राम नगरपालिका इलाके के वार्ड नंबर 7 में रविवार रात शराब के नशे में हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। सोमवार सुबह एक युवक का रक्तरंजित शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक का नाम बुद्धदेव मंडल (24) है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हुमाईपुर इलाके में पूर्व पुलिसकर्मी मतीयर रहमान रहते हैं। आरोप है कि उनके बेटे आजाद और उसके दोस्त रोज़ाना घर के भीतर शराब पार्टी करते थे, जिससे स्थानीय लोग परेशान रहते थे। रविवार रात भी हमेशा की तरह शराब का दौर चला। इसी दौरान नशे में धुत दोस्तों के बीच झगड़ा शुरू हुआ और मारपीट के दौरान बुद्धदेव मंडल की मौत हो गई।
सोमवार सुबह करीब 10 बजे कुछ युवकों ने मतीयर रहमान के घर के बगीचे में बुद्धदेव मंडल का रक्तरंजित शव देखा और तुरंत पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना के बाद पुलिस ने मतीयर रहमान के बेटे आजाद, उसकी मां और दो अन्य दोस्तों को हिरासत में लिया है। जांच की जा रही है कि हत्या महज शराब के नशे में हुए झगड़े का नतीजा है या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय