Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 08 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर कहा कि सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों की गतिशीलता में सुधार और उनके जीवन की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करने में फिजियोथेरेपी की महत्वपूर्ण भूमिका है। सोमवार को एक्स पर अपने संदेश में उन्होंने कहा कि इस वर्ष का विषय, स्वस्थ वृद्धावस्था - गिरने और दुर्बलता में फिजियोथेरेपी की भूमिका, वृद्धों में गिरने से बचाव और दुर्बलता के प्रबंधन में इसके महत्व पर प्रकाश डालता है, जिससे सक्रिय और सम्मानजनक वृद्धावस्था की ओर उनकी यात्रा को समर्थन मिलता है।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि देश में स्वस्थ वृद्धावस्था पहल के एक अभिन्न अंग के रूप में फिजियोथेरेपी को बढ़ावा देते रहें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में सरकार ने वृद्धजनों के लाभ के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और सरकारी अस्पतालों में कई योजनाएं उपलब्ध कराई हैं। लोगों को इन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि विश्व फिजियोथेरेपी दिवस 08 सितंबर को मनाया जाता है ताकि फिजियोथेरेपिस्टों के योगदान को मान्यता दी जा सके, फिजियोथेरेपी के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके और लोगों को सक्रिय व स्वतंत्र जीवन जीने में मदद करने में इस पेशे के महत्व को उजागर किया जा सके। यह दिन विश्व फिजियोथेरेपी की स्थापना के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जो 1951 में हुई थी, और यह वैश्विक फिजियोथेरेपी समुदाय की एकता का भी प्रतीक है।
इस वर्ष विश्व फिजियोथेरेपी दिवस का थीम स्वस्थ उम्र बढ़ना है, जिसमें कमजोरी और गिरने से बचाव पर विशेष ध्यान दिया गया है। यह थीम स्वस्थ उम्र बढ़ने को प्रोत्साहित करने के लिए व्यायाम और भौतिक चिकित्सा के महत्व पर जोर देती है, जिसमें बुजुर्ग व्यक्तियों में कमजोरी को कम करने और गिरने से रोकने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी