भाग दौड़ भरी जिंदगी में फिजियोथैरेपी चिकित्सा अहम : डॉ.राजेश गुप्ता
हरिद्वार, 8 सितंबर (हि.स.)। जिला मेला चिकित्सालय में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भाग दौड़ भरी जिंदगी में फिजियोथैरेपी चिकित्सा अहम है। इस अवसर पर मेला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि फ
विश्व फिजियोथैरेपी दिवस का आयोजन


हरिद्वार, 8 सितंबर (हि.स.)। जिला मेला चिकित्सालय में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भाग दौड़ भरी जिंदगी में फिजियोथैरेपी चिकित्सा अहम है।

इस अवसर पर मेला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि फिजियोथेरेपी चिकित्सा से व्यक्ति के शरीर की मांसपेशियों एवं जोड़ों के दर्द का निदान किया जाता है। चिकित्सालय में रोजाना 30 से अधिक मरीजों का उपचार फिजियोथेरेपी चिकित्सा से किया जा रहा है। व्यक्ति की आज की भाग दौड भरी जिंदगी में फिजियोथेरेपी चिकित्सा अहम हो चुकी है। आर्थो चिकित्सक भी अपने चिकित्सा में फिलियोथेरेपी चिकित्सा की भूमिका को अहम मनाते है।

वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ, गौरव गुलाटी व डॉ. धनंजय सोनी ने बताया कि फिजियोथेरेपी दिवस 8 सितम्बर को लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 2025 में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस की थीम हैल्थी ऐजिंग रखी गई है। जिसमें बुजुर्गो को शरीरिक दुर्बलता एवं गिरने से बचाव करने के बारे में जागरूक करना है।

इस दौरान वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज द्विवेदी, डॉ. शिवम पाठक, डॉ. विवेक तिवारी, डॉ. शशीकांत, डॉ. सुब्रत, डॉ. तेजस्विता बिष्ट, डॉ. रहमान, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मीना चौधरी, डॉ. रमेश शाह (पीटी) आदि ने भी अपने विचार रखे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला