हरिद्वार-देहरादून रेल मार्ग देर शाम तक सुचारू होने की उम्मीद
हरिद्वार, 8 सितंबर (हि.स.)। तेज बारिश के चलते साेमवार सुबह भीम गोडा में काली मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर मनसा देवी पहाड़ी से अचानक भारी मात्रा मे आए मलबे से अवरुद्ध हुए रेलवे ट्रैक को सुचारु करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। रेलवे प्रशासन के अ
रेलवे ट्रैक पर काम जारी


मलवा हटाते रेल कर्मचारी


हरिद्वार, 8 सितंबर (हि.स.)। तेज बारिश के चलते साेमवार सुबह भीम गोडा में काली मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर मनसा देवी पहाड़ी से अचानक भारी मात्रा मे आए मलबे से अवरुद्ध हुए रेलवे ट्रैक को सुचारु करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। रेलवे प्रशासन के अनुसार शाम 6:30 बजे तक मलबा हटाकर रेल ट्रैक को व्यवस्थित कर दिया जाएगा।

रेल ट्रैक बाधित हाेने से करीब 6 ट्रेनों को निरस्त किया गया है और एक दर्जन ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट की गई है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह मिट्टी और चट्टानों का मलबे आने से भीमगोड़ा रेलवे सुरंग के समीप रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बंद हाे गया था। ट्रैक पर अवरोध आने के कारण ऋषिकेश-कोच्चिवली एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, हावड़ा- ऋषिकेश एक्सप्रेस व अमृतसर- देहरादून एक्सप्रेस सहित ऋषिकेश-हरिद्वार सहित अन्य पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा। इसके अतिरिक्त करीब एक दर्जन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर ज्वालापुर व हरिद्वार से चलाया गया।

उन्होंने बताया कि रेलवे विभाग की टीम मलबा हटाने में जुटी है। देर शाम तक रेल मार्ग को सुचारू कर दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक जीआरपी अरुणा भारती ने बताया कि रेलवे ट्रैक से मलवा हटाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सायं 7 बजे से पहले रेलवे ट्रैक को व्यवस्थित कर ट्रेनों का आगमन प्रारंभ कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला