Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 8 सितम्बर (हि.स.)। पिछले कई दिनों से कभी तेज बारिश और कभी झुलसाने वाली गर्मी के कारण दक्षिण बंगाल के लोग परेशान हैं। रविवार को हुई बारिश थमने के बाद सोमवार को सुबह से ही उमस और तपिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आखिरकार राहत भरी बारिश कब होगी।
अलिपुर मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दक्षिण बंगाल के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम असुविधा उमस के कारण बनी रहेगी। हालांकि कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन भारी बारिश की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार से मौसम का मिजाज बदलेगा। ग्रीष्म और उमस बढ़ने के साथ ही कई जिलों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। बुधवार और गुरुवार को कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।
पूर्व व पश्चिम बर्धमान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम में मंगलवार से गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना अधिक है। बुधवार और गुरुवार को बारिश की तीव्रता और बढ़ जाएगी। वहीं शुक्रवार से तापमान में गिरावट और उमस में दोबारा बढ़ोतरी का अनुमान है।
कोलकाता में सोमवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। रविवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक था। सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
उत्तर बंगाल में सोमवार को अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शनिवार तक उत्तर बंगाल के जिलों में लगातार भारी बारिश हो सकती है, जिसमें अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी सबसे अधिक प्रभावित रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर