Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। देशव्यापी स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को जिले के जगदीशपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में डिटॉल साबुन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्था के जिला लीड शंभू कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष चयनित 25 विद्यालयों में से अब तक 12 विद्यालयों में यह वितरण किया जा चुका है। विशेष रूप से मध्य विद्यालय जगदीशपुर, मध्य विद्यालय तरडीहा, मध्य विद्यालय दीननगर, मध्य विद्यालय खरवा, मध्य विद्यालय पिस्ता, मध्य विद्यालय जमगांव, मध्य विद्यालय फुलवरिया, मध्य विद्यालय अभ्यास फुलवरिया, मध्य विद्यालय गगटी डाउटवाट सहित अन्य विद्यालयों में यह कार्य सम्पन्न हुआ है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है, ताकि वे भोजन करने से पूर्व और शौच के बाद नियमित रूप से हाथ धोने की आदत विकसित कर सकें।
मध्य विद्यालय गंगटी डाउटवाट के प्रधानाचार्य अमित रंजन ने बताया कि वितरित साबुन का उपयोग विद्यालय में विद्यार्थियों एवं रसोइया के हाथ धोने के लिए किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि संस्था समय-समय पर साबुन वितरण करती रहती है और सभी विद्यालयों में साबुन बैंक स्थापित करने की व्यवस्था की गई है, ताकि बच्चे सही प्रकार से इसका उपयोग कर सकें। कार्यक्रम में विद्यालय समन्वयक चंद्रकांत भारती, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अन्य शिक्षण- उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर