Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--वात्सल्य सेवा समिति ने जरूरतमंद बच्चों को वितरित किया स्कूल बैग
प्रयागराज, 08 सितम्बर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर शिक्षा के प्रति जागरूकता और बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सोमवार को डॉ. कीर्तिका अग्रवाल के नेतृत्व में वात्सल्य सेवा समिति, प्रयागराज ने छोटा बघाड़ा क्षेत्र में जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए।
इस अवसर पर डॉ कीर्तिका अग्रवाल ने कहा कि, इस पहल का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि जगाना और उन्हें नियमित रूप से स्कूल जाने के लिए प्रेरित करना था। डॉ. कीर्तिका ने बच्चों को बैग वितरित करने के उपरान्त शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “शिक्षा ही समाज के विकास की असली कुंजी है और हर बच्चे को समान अवसर मिलना चाहिए।
इस अवसर पर बैग पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक उठी और अभिभावकों ने भी समिति के इस प्रयास की सराहना की। इस दौरान ज्ञानेंद्र गुप्ता, विनीता गुप्ता, सूर्यकांत त्रिपाठी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और समिति की इस पहल का स्वागत किया।
वात्सल्य सेवा समिति के प्रतिनिधियों ने कहा कि हमारा प्रयास है कि समाज के हर वर्ग तक शिक्षा की रोशनी पहुंचे और बच्चे आत्मनिर्भर भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकें। समिति के सदस्यों ने कहा कि वात्सल्य सेवा समिति वर्षों से महिलाओं और बच्चों के लिए शिक्षा एवं जागरूकता से जुड़ी कई योजनाएं संचालित कर रही है। समिति का मानना है कि यदि समाज की नींव मजबूत करनी है तो हर बच्चे को शिक्षित करना आवश्यक है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र