Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रुद्रप्रयाग, 8 सितंबर (हि.स.)। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्तयमुनि और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर छात्राओं को उनके कानूनी अधिकार, शैक्षिक अवसर और सरकार की ओर से छात्राओं के लिए संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गइ।
जीआईसी परिसर में आयोजित जागरूकता शिविर में वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रंजना गैरोला ने छात्राओं को प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेन्सेस एक्ट के बारे में जानकारी दी। बताया कि बच्चों के खिलाफ यौन अपराध से सुरक्षा के लिए यह कानून महत्वपूर्ण है। मिशन शक्ति के सहायक लेखाकार प्रियांशु सिंह ने बालिकाओं को नंदा गौरा योजना और इग्नू के माध्यम से मिलने वाली नि:शुल्क शिक्षा के बारे में जानकारी दी।
बाल कल्याण इकाई से पूजा ने बच्चों को वात्सल्य योजना के लाभ और पात्रता के बारे में बताया। कहा कि अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के लिए एक सहारा बन सकती है। सुरेंद्र सिंह द्वारा बाल विवाह की रोकथाम और विभागीय प्रक्रियाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण कई जानकारियां दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति