तालाब में डूबने से पिता-पुत्र की मौत
दरंग (असम), 6 सितंबर (हि.स.)। दरंग जिले के सिपाझार के बुढ़ीनगर स्थित सोनापाती इलाके में तालाब में डूबने से पिता और पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि घर के पास स्थित तालाब में डूबने से पिता धीरज सहरिया और उनके 5 साल के पुत्र क्रिस्टल सहर
तालाब में डूबने से पिता-पुत्र की मौत


दरंग (असम), 6 सितंबर (हि.स.)। दरंग जिले के सिपाझार के बुढ़ीनगर स्थित सोनापाती इलाके में तालाब में डूबने से पिता और पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि घर के पास स्थित तालाब में डूबने से पिता धीरज सहरिया और उनके 5 साल के पुत्र क्रिस्टल सहरिया की मौत हो गई।

ज्ञात स्थानीय पुलिस ने आज बताया है कि पिता-पुत्र बीते रविवार को तालाब में स्नान करने के लिए उतरे थे। इस बीच पुत्र तालाब के गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। पिता उसे बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वह भी पानी में डूब गया। स्थानीय लोगों ने तलाशी अभियान चला कर दोनों को पानी से बाहर निकाला, जहां पुत्र की मौत हो चुकी थी। जबकि, पिता गंभीर रूप से अस्वस्थ हालत में पाए गए।

अस्वस्थ अवस्था में धीरज सहरिया (33) को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी बीती मध्य रात्रि को मौत हो गई ।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी