भारी मात्रा में हथियार के साथ दो अंतर्जिला हथियार तस्कर गिरफ्तार
कटिहार, 08 सितम्बर (हि.स.)। जिले के पोठिया थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियारों के साथ दो अंतर्जिला हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपिताें में मोहम्मद मुन्ना और मोहम्मद हुमायूं शामिल हैं, जो मुंगेर और पूर्णिया ज
पुलिस के गिरफ्त में तस्कर


कटिहार, 08 सितम्बर (हि.स.)। जिले के पोठिया थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियारों के साथ दो अंतर्जिला हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपिताें में मोहम्मद मुन्ना और मोहम्मद हुमायूं शामिल हैं, जो मुंगेर और पूर्णिया जिले के निवासी हैं।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान दोनों आरोपिताें को गुदरी स्थान के पास से पकड़ा। उनके पास से 30 अर्द्धनिर्मित लोहे के पिस्टल, 30 अर्द्धनिर्मित लोहे के बैरल, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

आरोपिताें के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपित हथियारों की तस्करी में कैसे शामिल हुए और उनका नेटवर्क कितना बड़ा है।

इस कार्रवाई से क्षेत्र में हथियार तस्करी के नेटवर्क पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह