ट्रंप ने कजाक राष्ट्रपति टोकायेव से हुई बातचीत को बताया शानदार
वॉशिंगटन, 07 सितंबर (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि उनकी कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव से बहुत अच्छी बातचीत हुई। ट्रंप ने यह टिप्पणी व्हाइट हाउस से निकलते वक्त पत्रकारों से की, जब वे यूएस ओपन टेनिस टूर्न
ट्रंप ने कजाक राष्ट्रपति टोकायेव से हुई बातचीत को बताया शानदार


वॉशिंगटन, 07 सितंबर (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि उनकी कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव से बहुत अच्छी बातचीत हुई। ट्रंप ने यह टिप्पणी व्हाइट हाउस से निकलते वक्त पत्रकारों से की, जब वे यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष फाइनल में शामिल होने जा रहे थे। हालांकि, बातचीत के मुद्दों पर उन्होंने कोई विस्तार नहीं किया।

टोकायेव ने बीते जुलाई में ट्रंप को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने व्यापारिक मुद्दों पर रचनात्मक संवाद के लिए अपनी तत्परता जताई थी। यह तब आया था जब अमेरिका ने कजाकिस्तान से आने वाले सामान पर 25 प्रतिशत नए टैरिफ लगा दिए थे।

अमेरिका और कजाकिस्तान ने ट्रंप के पहले कार्यकाल (2017) में उन्नत रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें सुरक्षा और व्यापार सहयोग पर जोर दिया गया था।

साल 2024 में अमेरिका और कजाकिस्तान के बीच व्यापारिक कारोबार 4.2 बिलियन डॉलर तक पहुंचा, जो 2023 की तुलना में 4% अधिक था। अमेरिका को कजाकिस्तान का मुख्य निर्यात क्रूड ऑयल (56.2%), यूरेनियम (16.4%), चांदी (12.2%), फेरोअलॉयज (9.5%), टैंटलम और उसके उत्पाद (0.89%) रहे।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय