Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नालंदा,बिहारशरीफ, 8 सितंबर (हि.स.)। नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सरबहदी गांव में चाकू गोदकर युवक की हत्या कर दी गई। सोमवार की अहले सुबह ग्रामीण नदी किनारे पहुंचे तो युवक की लाश मिली। घटना रविवार की रात की बतायी जाती है। मृतक के सिर, गर्दन, पेट व अन्य अंगों पर चाकू घोंपने का निशान था। मौके से ताश की गडि्डयां बरामद हुई है।
ग्रामीणों में चर्चा है कि युवक जुआ में बहुत पैसा जीत गया था।उसी रंजिश में बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। मृतक शाम चौधरी का 28 वर्षीय पुत्र राजा चौधरी है।
परिजन ने बताया कि युवक अक्सर ताश खेलता था। शाम में खाना खाने के बाद वह घर से ताश खेलने निकल गया था। जब सुबह तक नहीं लौटा तो अहले सुबह ग्रामीणों ने उसके मौत की खबर दी।
सदर डीएसपी-1 नूरुल हक ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। मौके से ताश की गडि्डयां भी मिली है।
थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच से प्रतीत होता है कि जुआ खेलने के दौरान युवक का विवाद हो गया था। इस कारण बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी है। अन्य संभावनाओं पर भी जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे