Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 8 सितंबर (हि.स.)। मानसून काल में उत्तराखंड में आई आपदाओं का आकलन करने पहुंची अंतर मंत्रालय की केंद्रीय टीमों ने सोमवार को उत्तरकाशी व चमोली जिले में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने आपदा प्रभावितों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। टीम ने प्रशासन स्तर पर राहत एवं बचाव की जानकारी ली। केंद्रीय टीमें मंगलवार को बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी जिलों का दौरा करेंगी।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव आर. प्रसन्ना के नेतृत्व में एक टीम के सदस्य साेमवार काे आर्मी हेलीपेड हर्षिल पहुंचे, जहां जिलाधिकारी प्रशांत आर्य एवं पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने उनका स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने टीम को जनपद में आपदा के दौरान परिसंपत्तियों को हुए नुकसान तथा जन हानि से सम्बंधित आंकड़ों की विस्तृत जानकारी दी गई। केंद्रीय टीम ने मुखवा, हर्षिल, धराली के आपदा प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा स्थानीय प्रशासन एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों से क्षति और पुननिर्माण कार्यों के आकलन की जानकारी ली गयी।
टीम के सदस्याें ने धराली आपदा में प्रभावित क्षेत्र में कार्यरत स्थानीय अधिकारियों और प्रभावित लोगों के साथ बातचीत कर स्थिति की समीक्षा की। स्थानीय लोगों ने टीम के समक्ष अपनी समस्याएं और अपने नुकसान की जानकारी दी। टीम ने क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों, सार्वजनिक भवनों, बिजली एवं जल आपूर्ति लाइनों को हुए नुकसान का आकलन किया और साथ ही कृषि, फसलों, पशुधन और स्थानीय आजीविका के अन्य साधनों को हुए नुकसान का भी जायज़ा लिया। टीम ने निरीक्षण के दौरान टीन ने भोजन, पेयजल, चिकित्सा सहायता और अस्थायी आश्रयों और राहत बचाव कार्यों की भी जानकारी ली।
केंद्रीय टीम के लीडर आर. प्रसन्ना ने कहा कि आपदा प्रभावितों के जानमाल के नुकसान की जानकारी स्थानीय प्रशासन के माध्यम से ली जा रही है। टीम प्रभावितों के मकान, आजीविका, जमीनों, फसलों आदि परिसंपत्तियों को हुए नुकसान से संबंधित रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी तथा उसके बाद राहत पैकेज की घोषणा की जाएगी। इस माैके पर उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि यह निरीक्षण आपदा प्रबंधन और प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। टीम अपनी सिफारिशों की विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी, जिस पर सरकार अंतिम निर्णय लेगी। धराली पहुंची
टीम में केन्द्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव आर. प्रसन्ना के अलावा निदेशक वित्त शैलेश कुमार, मुख्य अभियंता पंकज सिंह, उपनिदेशक विकास सचान भी थे।
टीम ने चमोली के थराली में किया हवाई सर्वे
टीम के सदस्याें ने थराली के चेपड़ो, कोटदीप, राडीबगड़ और देवाल के मोपाटा सहित नंदानगर क्षेत्र में हो रहे भू-धंसाव का हवाई सर्वे किया। केंद्रीय अंतर मंत्रालयीय टीम ने आज थराली पहुंची। इस टीम का नेतृत्व निदेशक डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने किया। उनके साथ अनु सचिव शेर बहादुर, अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार भी थे। टीम ने हवाई सर्वे के साथ स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का बारीकी से अध्ययन किया। टीम के सदस्याें ने स्थानीय निवासियों से बात भी की। उन्हें बताया गया कि कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से पूरी तरह कट गया है। अनेक स्थानों पर मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और कुछ परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित करना पड़ा है। टीम ने आपदा प्रबंधन एवं राहत कार्यों और पुनर्वास कार्यों, प्रभावित परिवारों को सहायता, राशन व चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता, अस्थायी आश्रयों की व्यवस्था तथा सड़क मार्गों को शीघ्र खोलने के प्रयासों की जानकारी ली।
इस दौरान जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कुलसारी रिलीफ सेंटर में एक बैठक में पीपीटी के माध्यम से आपदा से हुई विभागवार परिसंपत्तियों की क्षति की जानकारी दी। उन्होंने चेपड़ो बाजार एवं अन्य आपदाग्रस्त क्षेत्र में स्थानीय लोगों के आवासों के पीछे हो रहे भूस्खलन की भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बथाया कि लगातार बारिश एवं भूस्खलन से सड़कों, पुलों, भवनों, पेयजल योजनाओं, विद्युत तंत्र और कृषि को भारी क्षति पहुंची है। जिलाधिकारी ने बताया कि आपदा से लगभग 11 सौ 50 करोड़ की विभागीय परिसंपत्तियों की क्षति का आकलन किया गया है। जिलाधिकारी ने विकासखंड ज्योतिर्मठ के पल्ला गांव में हो रहे भू-धंसाव व नंदानगर क्षेत्र में लगातार सक्रिय हो रहे भू-धंसाव की भी जानकारी दी।
थराली पहुंची इस अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम के नेतृत्वकर्ता निदेशक डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य आपदा से हुई वास्तविक क्षति का आकलन कर केंद्र सरकार को काे रिपोर्ट देना है। रिपोर्ट के आधार पर आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास, बुनियादी ढांचे की बहाली व दीर्घकालिक सुरक्षा उपायों के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। इस माैके पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पवार, अपर जिला अधिकारी विवेक प्रकाश, एसडीएम सोहन सिंह रांगण, एसडीएम पंकज भट्ट आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल