घर के पीछे पेड़ से लटका मिला युवक का शव
प्रयागराज,08 सितंबर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित कौंधियारा थाना क्षेत्र में खुल्ली बैरी गांव में सोमवार को घर के पीछे फंदे से एक युवक का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि प
प्रयागराज के कौंधियारा थाने की फोटो


प्रयागराज,08 सितंबर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित कौंधियारा थाना क्षेत्र में खुल्ली बैरी गांव में सोमवार को घर के पीछे फंदे से एक युवक का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर जंग बहादुर यादव ने बताया कि कौंधियारा के खुल्ली बैरी गांव निवासी शिवकरन 35 वर्ष पुत्र राम अभिलाष का शव घर के पीछे एक पेड़ से लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि रविवार शाम को सभी लोग भोजन करने के बाद सो गए। उसकी पत्नी उर्मिला घर में सो रही थी। सोमवार की सुबह जब लोग घर के पीछे गए तो फंदे से उसका शव लटका पाया गया। अब तक की प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिवार वालों ने बताया कि वह मजदूरी करके पांच बेटे और एक बेटी समेत पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल