Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 8 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में जिगना थाना क्षेत्र के खैरा गांव से रविवार दोपहर लापता हुई डेढ़ माह की बच्ची का शव 18 घंटे बाद सोमवार सुबह घर से 20 मीटर दूर स्थित एक कुएं में उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कुएं से बाहर निकलवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जिगना थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि गांव में रहने वाला विनोद कुमार यादव की डेढ़ माह की बेटी गौरी को मां संगीता देवी रविवार को घर के दरवाजे पर सुलाकर कामकाज में व्यस्त हो गई थीं। आधे घंटे बाद बाहर आने पर बच्ची गायब देख मां ने परिजनों काे जानकारी दी। बच्ची की काफी खोजबीन के बाद परिजनाें काे कुछ पता नहीं चला।
सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह पुलिस टीम व डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचे और घंटों तलाशी अभियान चलाया गया। बावजूद इसके बच्ची का सुराग नहीं लग पाया। देर शाम बच्ची के दादा हरीशंकर यादव की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। सोमवार सुबह बच्ची का चाचा अंकित यादव कुएं पर पानी भरने गया तो अंदर उसे एक शव दिखाई दिया। शव बाहर निकाला गया ताे वह लापता भतीजी का निकला। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा