उद्यमियों की प्रत्येक समस्या का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता : मंत्री राकेश सचान
कानपुर, 08 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश सरकार उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। एमएसएमई को ऐसा सक्षम वातावरण प्रदान किया जाएगा, जिससे यह क्षेत्र प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर की दिशा में आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण य
उधमी को सम्मानित करते मंत्री राकेश सचान


कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त से चर्चा करते मंत्री राकेश सचान


कानपुर, 08 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश सरकार उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। एमएसएमई को ऐसा सक्षम वातावरण प्रदान किया जाएगा, जिससे यह क्षेत्र प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर की दिशा में आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सके। उद्योगों से प्राप्त सुझावों को नीतिगत स्तर पर शामिल किया जाएगा। समाधान-प्रधान संवाद कार्यसंस्कृति का हिस्सा है और इसे संस्थागत रूप से लागू किया जाएगा, जिससे किसी भी उद्यमी को अकेले संघर्ष न करना पड़े। यह बातें सोमवार को एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कही।

आईआईए भवन में उद्यम संवाद कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता एमएसएमई, निर्यात प्रोत्साहन, खादी एवं ग्रामोद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा रेशम विभाग मंत्री राकेश सचान ने की। कार्यक्रम में उद्योग जगत के प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं आईआईए पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने उद्यमियों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि उद्यमियों की प्रत्येक समस्या का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है। विभाग की पूरी टीम उद्यमियों के बीच मौजूद है और भविष्य में भी किसी भी समस्या पर त्वरित कार्यवाही सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

संस्था के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य ने उद्यमियों की प्रमुख समस्याओं को सामने रखते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा पूर्व भुगतान के बाद भी गृहकर की मांग, विद्युत आपूर्ति में बार-बार ट्रिपिंग और बिलों में त्रुटियाँ, इस्पात नगर व व्यापार नगर की आधारभूत संरचना की कमी तथा भूमि उपयोग परिवर्तन की अड़चनें उद्योगों के सुचारू संचालन में बड़ी बाधा बन रही हैं।

मंत्री राकेश सचान ने कहा, प्रदेश की एमएसएमई इकाइयों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के स्तर तक ले जाना दीर्घकालिक योजना का हिस्सा है। इसके लिए आधारभूत संरचना सुधार, बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता और कर प्रणाली को और सरल बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

अपर मुख्य सचिव एमएसएमई आलोक कुमार ने संस्था द्वारा प्रस्तुत सर्वेक्षण रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए कहा कि यह गहन अध्ययन है और शीघ्र ही इस पर ठोस कार्ययोजना बनाई जाएगी। आयुक्त एवं निदेशक उद्योग तथा मंडलायुक्त कानपुर के विजयेन्द्र पांडियन ने कहा कि उद्योगों की समस्याओं पर तेजी से काम हो रहा है और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचाना साझा लक्ष्य है।

संस्था के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने बताया कि एमएसएमई उद्योगों की संचालन संबंधी कठिनाइयों पर संस्था द्वारा प्रदेशव्यापी सर्वेक्षण कराया गया है। उसी रिपोर्ट के आधार पर एक विस्तृत ज्ञापन मंत्री राकेश सचान तथा अपर मुख्य सचिव एमएसएमई को सौंपा गया। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की वास्तविक परिस्थितियों को इस रिपोर्ट में तथ्यात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया है।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री हर्षल अग्रवाल ने किया, स्वागत आर.के. अग्रवाल ने किया और अंत में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तरुण खेत्रपाल ने मंत्री राकेश सचान एवं सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

बैठक में उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा आईआईए के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप