Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 8 सितंबर (हि.स.)। ड्रमंडगंज क्षेत्र के लहुरियादह व भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में पिछले 20 दिनों से नल से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। बिजली की समस्या के चलते ग्रामीणों को कुएं, बंधी और पहाड़ के झरनों से पानी लाकर पीने को मजबूर होना पड़ रहा है।
ग्रामीण रानी, छोटकी, लाजो, सुदामा, परमेश्वर, मिठाई, हीरामनी और सिद्धनाथ सहित अन्य लोगों ने बताया कि बीते तीन सप्ताह से नलों में पानी नहीं आ रहा है, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है।
इस संबंध में एडीओ पंचायत हलिया रूपेश श्रीवास्तव ने बताया कि नल से जल आपूर्ति ठप होने पर ग्राम सचिव को टैंकर से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। वहीं जल निगम के अवर अभियंता अरुण प्रभाकर ने बताया कि गलरा गांव स्थित सीडब्ल्यूआर-5 से देवहट सीडब्ल्यूआर-8 तक बिजली की लो वोल्टेज की समस्या के कारण आपूर्ति बाधित है। विद्युत विभाग को अवगत करा दिया गया है और समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों ने पेयजल संकट को देखते हुए जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार से हस्तक्षेप कर समस्या का शीघ्र समाधान कराने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा