Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,08 सितंबर (हि.स.)।मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के तहत सोमवार को एचपीसीएल बाॅयोफ्यूल्स लिमिटेड, इकाई सुगौली ने सुगौली के भटहां गांव में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह किसान संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान वैज्ञानिको ने किसानों को गन्ना की प्रति एकड़ पैदावार बढ़ाने के साथ ही गन्ना की खेती के नई तकनीकी से अवगत कराया।
उक्त प्रशिक्षण शिविर में भटहां,श्रीपुर,रुलही,राजाभार सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र के करीब 160 गन्ना कृषकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षक के रूप में वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ रवि कांत, क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र माधोपुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एचपीसीएल बायोफयूल्स लिमिटेड युनिट सुगौली के गन्ना प्रबंधक अजय कुमार तिवारी,ईडीपी प्रबंधक आर के राव, गन्ना अधिकारी अजय शर्मा ने बैठक में उपस्थित किसानों को संबोधित किया।
मौके पर बिहार सरकार के सभी जनसेवक और मिल कर्मचारियों सहित किसान मधुसूदन सिंह,संजय सिंह,उमेश प्रसाद,सुरेंद्र प्रसाद,रंजीत यादव,बिंदा राय,राम प्रवेश राय,विजय कुमार,अशोक सिंह,गौतम गोविंद,पप्पू सिंह आदि उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार