सोनीपत: यमुना कटाव रोकने को विधायक व उपायुक्त ने दिए निर्देश
गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान और उपायुक्त सुशील सारवान ने सोमवार को पबनेरा घाट का दौरा कर यमुना नदी की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने किसानों से बातचीत कर समस्याएं सुनी और राहत व सुरक्षा संबंधी कदम तेज करने के निर्देश दिए।
सोनीपत: विधायक और उपायुक्त ने पबनेरा घाट के साथ लोगों से जानकारी लेते हुए


सोनीपत, 8 सितंबर (हि.स.)। गन्नौर

विधायक देवेंद्र कादियान और उपायुक्त सुशील सारवान ने सोमवार को पबनेरा घाट का दौरा

कर यमुना नदी की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने किसानों से बातचीत कर समस्याएं सुनी

और राहत व सुरक्षा संबंधी कदम तेज करने के निर्देश दिए।

विधायक

ने सिंचाई विभाग को आदेश दिए कि यमुना किनारे नई ठोकरों का प्रस्ताव तैयार किया जाए,

ताकि भविष्य में बाढ़ जैसी स्थिति आने पर भूमि कटाव रोका जा सके। उन्होंने कहा कि किसानों

की जमीन और फसलों की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है। साथ ही किसानों को याद दिलाया

कि सरकार का क्षतिपूर्ति पोर्टल 15 सितम्बर तक खुला है, ऐसे में जिनकी फसलें प्रभावित

हुई हैं, वे आवेदन करें।

विधायक

और उपायुक्त ने पबनेरा घाट के साथ रामनगर, उमेदगढ़ और आसपास के गांवों का भी दौरा किया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां जलभराव है, वहां प्राथमिकता से पानी निकासी

कराई जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया गया कि प्रभावित

गांवों में नियमित स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएं, जिससे ग्रामीणों की समय-समय पर

जांच होती रहे। पशुपालन विभाग को भी निर्देश मिले कि गांवों में पशु स्वास्थ्य शिविर

आयोजित कर बीमारियों से बचाव और उचित इलाज सुनिश्चित किया जाए। दौरे के दौरान एसडीएम

गन्नौर प्रवेश कादियान सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा उपायुक्त ने

खानपुर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वास्थ्य

सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना