Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 8 सितंबर (हि.स.)। यमुना नदी में बढ़े जलस्तर से तटीय गांवों में बाढ़
जैसी स्थिति बन गई है। पशुओं में बीमारियों की आशंका को देखते हुए जिला पशुपालन विभाग
ने सोमवार को विशेष जांच अभियान चलाया।
अभियान के दौरान सबसे अधिक प्रभावित गांव मनौली टोंकी के राहत
कैंप में 22 किसानों के 150 से अधिक पशुओं की जांच की गई। इस दौरान सभी पशुओं का स्वास्थ्य
परीक्षण किया गया और जरूरतमंद पशुओं को मुफ्त दवाइयां एवं कृमिनाशक वितरित की गईं।
जिन पशुओं में बीमारी के लक्षण पाए गए, उनका मौके पर ही इलाज किया गया।
पशुपालन एवं डेयरी विभाग के डॉ. बलजीत दलाल के नेतृत्व में
लगाए गए चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञों ने किसानों को जागरूक किया। उन्हें बताया गया
कि जलभराव की वजह से पशुओं में त्वचा रोग, खुरपका-मुंहपका, बुखार और आंतों के संक्रमण
का खतरा बढ़ जाता है। टीम ने किसानों को पशुओं की साफ-सफाई, समय पर टीकाकरण और स्वच्छ
चारे की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। अभियान में विभागीय चिकित्सक व अन्य
कर्मचारी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में किसानों ने भी इसमें भाग लिया और विभाग की पहल
का स्वागत किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना