नरसिंहपुर : प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक मनेगा सेवा पखवाड़ा
नरसिंहपुर, 8 सितंबर (हि.स.) सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है और हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर गांधी जयंती तक इस पखवाड़े को सेवा कार्यों के रूप में मनाना है । पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा का भाव लेकर पह
बैठक l


नरसिंहपुर, 8 सितंबर (हि.स.) सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है और हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर गांधी जयंती तक इस पखवाड़े को सेवा कार्यों के रूप में मनाना है । पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा का भाव लेकर पहुंचे। सेवा पखवाड़े में अनेक कार्यों का आयोजन सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर करना है। उक्‍त बातें मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने तेंदूखेड़ा करेली में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान कहीं ।

उन्‍होंने कहा कि स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन,प्रबुद्ध वर्ग संवाद,दिव्यांग जन एवं विशिष्ट जन सम्मान,लोकल फॉर वोकल, प्रधानमंत्री पर चयनित पुस्तकों का वितरण,विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता,विकास मैराथन जैसे कार्यक्रम इस पखवाड़े के दौरान प्रमुखता से किए जाएंगे।

इस दौरान प्रदेश के भाजपा संगठन महामंत्री का कहना यह भी था कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें और जनता से संवाद स्थापित करें । संगठन महामंत्री शर्मा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सेवा पखवाड़ा को सफल बनाएं और यह सुनिश्चित करें कि पार्टी का हर संदेश जनता तक पहुंचे l वहीं, पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि संगठन द्वारा सौंपे गए प्रत्येक कार्य को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ किया जाएगा। पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल ने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता के बीच पार्टी की नीतियों और प्रधानमंत्री मोदी के संकल्पों को ले जाने का अवसर है ।

इनके अलावा गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। गत दिवस हुए इस आयोजन मेें तेंदूखेड़ा विधायक मुलायम सिंह पटेल ने कहा कि जिले में स्वच्छता और जनहितकारी योजनाओं को सेवा पखवाड़े से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / भागीरथ तिवारी