Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पालघर में 9 सितंबर को आयोजित होगी आधुनिक पत्रकारिता कार्यशालाडिजिटल खबरों की दुनिया में संजय मिश्रा ने कम समय में हासिल किया बड़ा मुकामभदोही, 08 सितंबर (हि.स.)। भदोही के संजय मिश्रा को महाराष्ट्र के पालघर जिले में आधुनिक पत्रकारिता पर आयोजित कार्यशाला में प्रमुख वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है। मिश्रा डिजिटल मीडिया विषय के प्रमुख वक्ता होंगे। उन्होंने महाराष्ट्र की डिजिटल मीडिया में बेहद कम समय में बड़ा नाम किया है।आयोजन कोकण संभागीय सूचना कार्यालय, पालघर जिला सूचना कार्यालय के साथ कोकण संभागीय मान्यता समिति के संयुक्त तत्वावधान में 9 सितंबर को पालघर में आयोजित होगा। कार्यशाला का आयोजन जननायक बिरसा मुंडा सभागृह में सुबह 10:30 बजे से होगा। इस अवसर पर प्रमुख मार्गदर्शकों और वक्ताओं की उपस्थिति में पत्रकारिता के विभिन्न आयामों पर चर्चा होगी। आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन पत्रकारों को डिजिटल युग की चुनौतियों और अवसरों से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। कार्यशाला में संपादक संजय मिश्रा, डिजिटल मीडिया के बदलते परिदृश्य पर प्रकाश डालेंगे। भदोही के अभोली विकास खंड के सरायभावसिंह गांव निवासी फूलचंद मिश्रा के बेटे संजय मिश्रा ने महाराष्ट्र की डिजिटल पत्रकारिता में बेहद कम समय में लोकप्रिय स्थान हासिल किया है। तेज गति से सबसे पहले विश्वसनीय खबर उपलब्ध करने वाला उनका मीडिया संस्थान महाराष्ट्र में लाखों व्यूवर्स की पहली पसंद बन गया है। मुख्य वक्ता संजय मिश्रा ने बताया है कि यह आयोजन मराठी-हिंदी भाषी पत्रकारों के लिए न केवल गर्व का विषय है, बल्कि डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में उनके कौशल को और निखारने का एक सुनहरा अवसर भी है। कार्यशाला पत्रकारों को आधुनिक तकनीकों, जैसे कि सोशल मीडिया, एआई, और डिजिटल प्लेटफॉर्म, के उपयोग के साथ-साथ साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक करेगी। कार्यशाला में इंदु रानी जाखड़, जिला अधिकारी, पालघर के साथ अन्य संभागीय अधिकारी और प्रमुख हस्तियां भी शामिल होंगी। कार्यशाला के आयोजक राहुल भालेराव, जिला सूचना अधिकारी, पालघर, ने सभी पत्रकारों और संबंधित व्यक्तियों से इस कार्यशाला में भाग लेने का आग्रह किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभुनाथ शुक्ल