सड़क दुर्घटना में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य की मौत
प्रयागराज,08 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित सोरांव थाना क्षेत्र में सोमवार को अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू
प्रयागराज के सोरांव थाने की फोटो


प्रयागराज,08 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित सोरांव थाना क्षेत्र में सोमवार को अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि सोरांव थाना क्षेत्र के राजापुर परशुराम गांव निवासी रामार्जुन पटेल 72 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम लखन सोमवार को मोटरसाइकिल से सोरांव जा रहा रहे थे। इस दौरान एक चार पहिया वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि रामार्जुन पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस कहना है कि परिवार के लोगों ने अब तक तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल