रक्सौल की बेटी कृति जालान ने रचा इतिहास
पूर्वी चंपारण,08 सितंबर (हि.स.)। जिले के रक्सौल शहर के बैंक रोड निवासी कृति जालान ने अपने अदम्य साहस, परिश्रम और लगन से इतिहास रच दिया।शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी नंदकिशोर जालान एवं स्व. कांता देवी जालान की सुपौत्री तथा लायन बसंत जालान एवं लायन अनीता
न्यायमूर्ति सूर्यकांत डिग्री प्राप्त करती कृति


पूर्वी चंपारण,08 सितंबर (हि.स.)। जिले के रक्सौल शहर के बैंक रोड निवासी कृति जालान ने अपने अदम्य साहस, परिश्रम और लगन से इतिहास रच दिया।शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी नंदकिशोर जालान एवं स्व. कांता देवी जालान की सुपौत्री तथा लायन बसंत जालान एवं लायन अनीता जालान की लाडली बिटिया कृति ने देश की शीर्ष विधि संस्थान नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु से अपनी लॉ की डिग्री प्राप्त की है।जिन्हे सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने डिग्री प्रदान किया है।

कृति ने 2020 में आयोजित CLAT ENTRANCE EXAM में ओबीसी वर्ग में पूरे भारत में चौथा स्थान और सामान्य श्रेणी में 66वां स्थान प्राप्त कर देशभर में रक्सौल और बिहार का परचम लहराया था। यही उपलब्धि उन्हें देश की प्रथम रैंक लॉ यूनिवर्सिटी तक ले गई। अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने भारत की शीर्ष लॉ फर्म खेतान एंड एसोसिएट्स, मुंबई से ट्रेनिंग पूरी की और वर्तमान में वहीं लॉ एडवाइजर के रूप में कार्यरत हैं।

कृति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार और समाज को देते हुए कहा कि यह उनकी प्रेरणा और आशीर्वाद ही है जिसने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया। बड़ी बहन डॉ. अंजलि और बड़े भाई ऋषभ जालान ने भी अपनी बहन की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।

लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ, सचिव लायन मोहम्मद निजामुद्दीन और कोषाध्यक्ष लायन अमित कुमार सहित सभी सदस्यों ने कृति के माता-पिता को बधाई दी और कृति के उज्जवल भविष्य की कामना की है। क्लब अध्यक्ष ने घोषणा की कि आगामी नवरात्र में डांडिया उत्सव के दौरान कृति को विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा। प्रमुख समाजसेवी महेश अग्रवाल, गणेश धानोठिया, हेमंत अग्रवाल, प्रशांत जालान,नारायण रुंगटा सहित तमाम गणमान्य नागरिकों ने भी कृति को बधाइयाँ दीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार