विजय कौशल महाराज 10 सितंबर से रुड़की में कहेंगे श्री राम कथा
हरिद्वार, 8 सितंबर (हि.स.)। कांवड़ सेवा दल रुड़की के सौजन्य से दस सितम्बर से रुड़की के नेहरू स्टेडियम में प्रसिद्ध कथा वाचक विजय कौशल महाराज पांचवीं बार रामकथा वाचन करेंगे। राम कथा के संदर्भ में आयोजित एक प्रेस वार्ता में संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र सिं
राम कथा को लेकर प्रेस वार्ता


हरिद्वार, 8 सितंबर (हि.स.)। कांवड़ सेवा दल रुड़की के सौजन्य से दस सितम्बर से रुड़की के नेहरू स्टेडियम में प्रसिद्ध कथा वाचक विजय कौशल महाराज पांचवीं बार रामकथा वाचन करेंगे।

राम कथा के संदर्भ में आयोजित एक प्रेस वार्ता में संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंघल ने बताया कि राम कथा से पूर्व 9 सितंबर मंगलवार को एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें 121 महिलाएं कलश लेकर चलेंगी। कलशयात्रा सिविल लाइंस स्थित शिव मंदिर से शुरू होकर में विभिन्न मार्गों से होते हुए कथास्थल पर पहुंचेगी। यात्रा में भव्य झांकियां, बैंडबाजे शामिल रहेंगे। प्रतिदिन शाम तीन बजे से छह बजे तक कथा होगी, तत्पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा।

राम कथा में लगाए गए पंडाल में दो हजार श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। इस दौरान दौरान दिनेश दयाल धन्नी, पवन मारवाड़ी, महामंत्री मुकेश गर्ग, मुकेश अग्रवाल, राकेश गर्ग, संजय गर्ग, सुधीर गोयल, सुरेश चंद अग्रवाल, राजेन्द्र माहेश्वरी, अजय अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, लक्की सिंघल, शशिकांत अग्रवाल, रविकांत, पारस गोयल, दयानंद गौतम, विनोद सिंघल, राजेश गुप्ता, रवि सिंघल आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला