त्योहार पर यात्रियों के लिए रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेनें
नई दिल्ली, 8 सितंबर (हि.स.)। रेलवे ने आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा को देखते हुए विशेष रेलगाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया है। इसके तहत पुणे–हजरत निजामुद्दीन और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस–गोरखपुर मार्गों पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
पूजा स्पेशल ट्रेन


नई दिल्ली, 8 सितंबर (हि.स.)। रेलवे ने आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा को देखते हुए विशेष रेलगाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया है। इसके तहत पुणे–हजरत निजामुद्दीन और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस–गोरखपुर मार्गों पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

उत्तर रेलवे के अनुसार, रेलगाड़ी संख्या 01491/01492 पुणे जंक्शन से हजरत निजामुद्दीन के बीच 26 सितंबर से 29 नवम्बर तक साप्ताहिक आधार पर चलेगी। यह गाड़ी हर शुक्रवार पुणे से और हर शनिवार हजरत निजामुद्दीन से रवाना होगी। रास्ते में लोनावला, कल्याण, भिवंडी रोड, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, उधना जं., वडोदरा, रतलाम, शामगढ़, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी और मथुरा सहित कई स्टेशनों पर ठहराव होगा।

इसी प्रकार, रेलगाड़ी संख्या 01079/01080 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोरखपुर के बीच 26 सितंबर से 2 दिसम्बर तक प्रतिदिन चलेगी। यह गाड़ी मुंबई से रात 10:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी, जबकि वापसी में गोरखपुर से दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन तड़के मुंबई पहुंचेगी। इसके मार्ग में दादर, ठाणे, कल्याण, नाशिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद सहित प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।

इन विशेष ट्रेनों में वातानुकूलित, शयनयान और साधारण श्रेणी के डिब्बे लगाए जाएंगे ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार