शैल-बसंतपुर के भू-धसाव को ठहराया रेलवे को जिम्मेदार
-जिलाधिकारी से प्रभावितों को उचित मुआवजा और जांच की मांग गोपेश्वर, 08 सितम्बर (हि.स.)। गौचर के नगर पालिका परिषद के शैल-बसंतपुर वार्ड में हो रहे भू-धसाव को रेलवे की ओर से निर्माणाधीन सुरंग बनाने के लिए किए जा रहे विस्फोट को कारण मानते हुए प्रभावितों
गौचर में प्रभावित परियोजना क्षेत्र में प्रदर्शन करते हुए।


-जिलाधिकारी से प्रभावितों को उचित मुआवजा और जांच की मांग

गोपेश्वर, 08 सितम्बर (हि.स.)। गौचर के नगर पालिका परिषद के शैल-बसंतपुर वार्ड में हो रहे भू-धसाव को रेलवे की ओर से निर्माणाधीन सुरंग बनाने के लिए किए जा रहे विस्फोट को कारण मानते हुए प्रभावितों ने इसकी जांच की मांग जिलाधिकारी चमोली से की है।

शैल-बसंतपुर वार्ड की पार्षद बंदना देवी के नेतृत्व में शैल-बसंतपुर के प्रभावितों ने सोमवार को रेवले परियोजना साइड पर प्रदर्शन करते हुए रेलवे की सुरंग निर्माण में किए जा रहे विस्फोटों को बंद करने की मांग की है। उनका कहना है कि शैल-बसंतपुर के नीचे लगातार विस्फोट होने से पूरी भूमि जर्जर हाल में पहुंच गई है। इससे इस बरसात में कई स्थानों पर भू-धसाव के चलते लोगों के आवासीय मकानों में दरारें आने से खतरा उत्पन्न हो गया है।

पार्षद बंदना देवी ने कहा कि कई बार इस संबंध में परियोजना प्रबंधकों को सूचना दी गई लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। नतीजन इसका खामियाजा आमजन भुगत रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में भू-धंसाव के कारणों की जांच करते हुए प्रभावितों को उचित मुआवजा दिए जाने, सर्वे में छूटे हुए परिवारों को जोड़ने तथा इसके लिए जबावदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

ज्ञापन में बवीता देवी, सुलोचना देवी, माहेश्वरी देवी, सीता देवी, पिंकी देवी, मुकेश कुमार, विजय कुमार, हीरा लाल, रमेश लाल, शंकर कुमार आदि के हस्ताक्षर हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल