Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रेवाड़ी, 8 सितंबर (हि.स.)। बावल के विधायक डा कृष्ण कुमार ने पंजाब में आई बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपने एक माह के वेतन को मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है। डा कृष्ण कुमार ने सोमवार को बताया कि वे किसी सामाजिक संगठन या सामाजिक कार्यकर्ता से बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करने के लिए तभी अपील कर सकते हैं जब उन्होंने खुद इस दिशा में कोई पहल की हो। इसलिए मैंने अपने एक माह के वेतन को एक छोटी सी आहुति के रूप में इस महायज्ञ में अर्पित किया है, ताकि ताकि प्रदेश व देश के सभी सामाजिक संगठन व सामाजिक कार्यकर्ता बढ़-चढक़र बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए आगे आएं।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से हरियाणा प्रदेश में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए विभिन्न श्रेणियों में आर्थिक सहायता राशि निर्धारित की है। यह सहायता राशि बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने और पुनर्वास में मदद करने के उद्देश्य से दी जा रही है। हरियाणा सरकार की ओर से मृत्यु पर चार लाख रुपये, अंग हानि 40 से 60 प्रतिशत पर 74 हजार रुपये, अंग हानि 60 प्रतिशत से अधिक पर दो लाख 50 हजार रुपये, मैदानी क्षेत्र में क्षतिग्रस्त मकान पर एक लाख 20 हजार रुपये, पहाड़ी क्षेत्र में क्षतिग्रस्त मकान पर एक लाख 30 हजार रुपये, आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त पक्के मकान 15 प्रतिशत तक 10 हजार रुपये आर्थिक सहायता राशि निर्धारित की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला