जींद : मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों ने दिया धरना
कर्मचारी समस्याओं को लेकर दिया धरना
मांगों को लेकर धरना देते हुए बिजली कर्मचारी यूनियन नेता।


जींद, 8 सितंबर (हि.स.)। ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा शहरी सब यूनिट ने प्रधान राजेश की अध्यक्षता में सोमवार को शहरी उपमंडल अधिकारी के खिलाफ धरना दिया। धरने का संचालन सब यूनिट सचिव सुनील कुमार ने किया। इस धरने पर मुख्य रूप से राज्य उप प्रधान संजीव ढांडा उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उपमंडल अधिकारी कर्मचारियों की जायज मांगों को अनदेखा कर रहा है, आज इस आपदा में भी उपमंडल अधिकारी अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते हैं। जिससे निगम कर्मचारी व जनता परेशान हैं।

यूनियन बातचीत करना चाहती है लेकिन एसडीओ की तानाशाही इस प्रकार बड़ी हुई है, वह कर्मचारियों की समस्या का समाधान नहीं करना चाहते हैं और कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते हैं। जबकि यूनियन ने बार-बार पत्र के माध्यम से उपमंडल अधिकारी को पत्र लिख कर अवगत करवाया है कि समय रहते यूनियन के पदाधिकारीयों को जल्दबुला कर कर्मचारियों की जायज मांगों का समाधान करें। फिर भी अगर उपमंडल अधिकारी इसी प्रकार से तानाशाही करेंगे तो यह धरना शहरी कार्यालय पर बड़ा रूप ले सकता है।

लगातार देखने को मिल रहा है कि उपमंडल अधिकारी किसी भी प्रकार से जनता की भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। सिटी सब यूनिट सचिव सुनील ने कहा कि शहरी उप मंडल में कई तरह की समस्याएं हैं, जिनमें पुरुष व महिलाओं के लिए शौचालय का प्रबंध सही प्रकार नहीं है। बारिश के मौसम में कार्यालय में व शौचालय में बरसाती पानी भर जाता है। कार्यालय की छत गिरने का डर लगा रहता है। शहरी कार्यालय के शिकायत केंद्रों पर न बैठने के लिए कोई फर्नीचर है ना ही कर्मचारियों के लिए बिजली लाइनों पर कार्य करते समय उपकरण हैं। इस सीजन में शिकायत केंद्रों पर टेक्निकल कर्मचारियों की भारी कमी है। जिससे भी कर्मचारियों में भारी रोष है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा