कैयिंग गांव में लगी आग, सेना की त्वरित कार्रवाई, कई जानें और संपत्ति बची
पश्चिम सियांग (अरुणाचल), 08 सितम्बर (हि.स.)। पश्चिम सियांग जिले के कैयिंग गांव में सोमवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें दो घर जलकर राख हो गए। आग तेजी से फैल रही थी और आसपास की बस्तियों के लिए खतरा बन गई थी। सूचना मिलते ही भारतीय सेना के जवान मात
कैयिंग गांव में आग की घटना पर सेना की त्वरित कार्रवाई से कई जानें और संपत्ति बेचने की तस्वीर।


कैयिंग गांव में आग की घटना पर सेना की त्वरित कार्रवाई से कई जानें और संपत्ति बेचने की तस्वीर।


कैयिंग गांव में आग की घटना पर सेना की त्वरित कार्रवाई से कई जानें और संपत्ति बेचने की तस्वीर।


पश्चिम सियांग (अरुणाचल), 08 सितम्बर (हि.स.)। पश्चिम सियांग जिले के कैयिंग गांव में सोमवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें दो घर जलकर राख हो गए। आग तेजी से फैल रही थी और आसपास की बस्तियों के लिए खतरा बन गई थी।

सूचना मिलते ही भारतीय सेना के जवान मात्र 20 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचे और उपलब्ध संसाधनों, विशेषकर वाटर बाउज़र की मदद से आग पर काबू पाया। सेना के त्वरित और प्रभावी प्रयासों से आग को फैलने से रोक दिया गया और बड़ी त्रासदी टल गई।

सेना की मदद से सभी ग्रामीण सुरक्षित बाहर निकाले गए। केवल दो मकान क्षतिग्रस्त हुए, जबकि शेष निजी संपत्ति, जिनमें कार और बाइक शामिल हैं, को सुरक्षित बचा लिया गया। आग से प्रभावित एक व्यक्ति को सेना ने तत्काल चिकित्सीय सहायता भी उपलब्ध कराई।

स्थानीय लोगों ने सेना की साहसिक और समय पर की गई कार्रवाई की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। ग्रामीणों ने कहा कि सेना की तत्परता और नि:स्वार्थ सेवा भावना ने उनकी जान और संपत्ति दोनों को बचाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश