हिसार : पर्वतारोही महेश का दयानंद महाविद्यालय में किया गया स्वागत
हिसार, 8 सितंबर (हि.स.)। दयानंद कॉलेज में पर्वतारोही महेश का महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. विक्रमजीत सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर व माला पहनाकर स्वागत किया। महेश कुमार ने हिमाचल के माउंट मणिरंग जिसकी उंचाई 6593 मीटर है, पर चढ़ाई कर भारत का तिरंगा फहराने क
पर्वतारोही महेश का स्वागत करते प्राचार्य व अन्य स्टाफ सदस्य।


हिसार, 8 सितंबर (हि.स.)। दयानंद कॉलेज में पर्वतारोही महेश का महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. विक्रमजीत सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर व माला पहनाकर स्वागत किया। महेश कुमार ने हिमाचल के माउंट मणिरंग जिसकी उंचाई 6593 मीटर है, पर चढ़ाई कर भारत का तिरंगा फहराने के साथ-साथ सूर्य नमस्कार कर वल्र्ड रिकाॅर्ड बनाया। महेश, हिमाचल प्रदेश के कन्नूर और लाहौर-स्पीति की सीमा पर स्थित मणिरंग चोटी पर माइनस 7 डिग्री तापमान और आक्सीजन की कमी जैसी चुनौतियों का सामना करते हुए यह कारनाम करने वाले दुनिया के पहले पर्वतारोही बने। शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. सुरजीत कौर ने कहा कि महेश की यह उपलब्धि योग और भारतीय संस्कृति के प्रति उनकी गहरी आस्था और समर्पण को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि दयानन्द महाविद्यालय के विद्यार्थी देश और प्रदेश में अपना परचम लहराते रहे हैं और भविष्य में भी अपनी उपलब्ध्यिों के दम पर महाविद्यालय का नाम रोशन करते रहेंगे। पर्वतारोही महेश ने साेमवार काे कहा कि वे दयानन्द महाविद्यालय में सत्र 2017 से 2020 बैच के विद्यार्थी रहे हैं तथा महाविद्यालय की योग टीम के भी सदस्य रह चुके हैं। विदित रहे कि महेश 18 अक्तूबर, 2021 में फ्रैंडशिप पिक तथा 2023 मे यूनम पिक फतेह कर चुके हैं। भविष्य में उनका लक्ष्य माउंट एवरेस्ट चोटी फतेह करने का है। उन्होंने कहा कि वे महाविद्यालय के प्राचार्य व प्राध्यापकों के आभारी हैं, जिनके सानिध्य में उनमें शैक्षणिक जीवन मूल्यों, अनुशासन और आत्मविश्वास का विकास हुआ। इस अवसर पर हाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. विक्रमजीत सिंह ने शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. सुरजीत कौर को बधाई दी। इस अवसर पर डीन स्टूडेन्ट वैलफेयर मंजीत सिंह, डाॅ. नरेन्द्र कुमार, प्रो. सिद्वान्त, प्रो. जयबीर, राहुल योगी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर