कुकरेल तहसील में भोयना गांव को जोड़ने की तैयारी, ग्रामीणों में आक्रोश
धमतरी, 8 सितंबर (हि.स.)। धमतरी तहसील के गांव को कुकरेल तहसील में जोड़ने जिला प्रशासन की तैयारी है। इसकी खबर ग्रामीणों तक पहुंचने के बाद सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ कलेक्ट्रेट पहुंची। जनदर्शन में ज्ञापन सौंपकर गांव को धमतरी तहसील में यथावत रख
ग्राम भोयना को धमतरी तहसील में यथावत रखने की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण।


धमतरी, 8 सितंबर (हि.स.)। धमतरी तहसील के गांव को कुकरेल तहसील में जोड़ने जिला प्रशासन की तैयारी है। इसकी खबर ग्रामीणों तक पहुंचने के बाद सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ कलेक्ट्रेट पहुंची। जनदर्शन में ज्ञापन सौंपकर गांव को धमतरी तहसील में यथावत रखने की मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

जिला मुख्यालय धमतरी से महज सात से आठ किलोमीटर दूर स्थित ग्राम भोयना के ग्राम विकास समिति के पदाधिकारी व ग्रामीण आठ सितंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। जनदर्शन में मौजूद अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सरपंच पारथी ध्रुव, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष सीताराम नेताम, सचिव चंद्रहास नेताम, हेमन लाल साहू, हरीराम साहू, उपेन्द्र सिन्हा, सुकलाल, भुवन लाल आदि ने बताया कि ग्राम भोयना धमतरी तहसील से काफी नजदीक है। ऐसे में ग्रामीणों को तहसील से जुड़े सभी कार्याें के लिए आने-जाने में आसानी होती है। धमतरी शहर है इसलिए एक काम के साथ एक ही समय में कई अन्य कार्य हो जाता है। आने-जाने में आसान है। धमतरी तहसील में गांव का नाम जुड़े होने पर किसी को कोई आपत्ति व दिक्कत नहीं है। इस बीच ग्रामीणों तक खबर पहुंची है कि ग्राम भोयना को नई तहसील कुकरेल में जोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है। ग्राम पंचायत तक कागज पहुंच चुका है, इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। क्योंकि कुकरेल तहसील से गांव की दूरी काफी दूर है। आने-जाने में ग्रामीणों को दिक्कतें होगी। वनांचल क्षेत्र है। वर्तमान में किसी कार्य के लिए यदि एसडीएम से मिलना है, तो सीधे नगरी जाना पड़ेगा। आने-जाने में दिक्कतों के साथ कई अन्य परेशानियां होगी। गांव काफी पिछड़ जाएगा।

धमतरी तहसील में मिल रही है अच्छी सुविधा

धमतरी तहसील में रहते हुए ग्रामीणों को जो सुविधाएं मिल रही है, वह बेहतर हैं। कुकरेल तहसील में नाम जोड़ने के बाद कई तरह की दिक्कतें सामने आएगी इसलिए ग्रामीणों ने ग्राम भोयना को कुकरेल तहसील में न जोड़कर धमतरी तहसील में यथावत रखने की मांग की है। ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि शासन-प्रशाासन मनमर्जी से ग्राम भोयना को धमतरी तहसील की बजाय कुकरेल तहसील में जोड़ता है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, इसके लिए शासन-प्रशासन ही जिम्मेदार होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा