Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रधानमंत्री के दौरे पर सभी संबंधित विभाग अपनी तैयारी पूरी तन्मयता से करें: मुख्य सचिव
वाराणसी, 8 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एस पी गोयल और डीजीपी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मॉरीशस के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित काशी आगमन को लेकर वर्चुअल बैठक की। समीक्षा बैठक में वाराणसी मंडलायुक्त एस राजलिंगम व पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल भी जुड़े।
वाराणसी कमिश्नर ने प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन के दौरान प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान की गयी तैयारियों को मुख्य सचिव के समक्ष पीपीटी के माध्यम से रखा गया। बैठक में मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों से प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान अपनी तैयारी पूरी तन्मयता से करने के लिए निर्देशित किया । उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन अच्छे से करने को निर्देशित किया, किसी स्तर पर कोई कोताही नहीं बरती जाये।
मुख्य सचिव ने कहा कि बारिश को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां की जाएं ताकि गाड़ियों के आवागमन में कोई दिक्कत नहीं होने पाये। उन्होंने पूरे कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन तथा मूवमेंट को लेकर उचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया ।
डीजीपी उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण ने सुरक्षा के मजबूत प्रबंध के साथ किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिये । गौरतलब है कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित तीन दिवसीय काशी आगमन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा होटल ताज में द्विपक्षीय वार्ता की जायेगी।
बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीना, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, सीएमओ संदीप चौधरी, एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी