Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-15 दिवसीय अभियान के पहले दिन प्रो. युगल किशोर मिश्र की स्मृति में किया गया पौधा वितरण
वाराणसी, 8 सितंबर (हि.स.)। आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर पितृ पक्ष के पहले दिन सोमवार को पूर्वजों की स्मृति में तुलसी घाट पर पौधा वितरण किया गया। सामाजिक संस्था जागृति फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में पहले दिन जगतगुरु रामानंदाचार्य विश्वविद्यालय जयपुर राजस्थान के पूर्व कुलपति एवं संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व प्रति कुलपति प्रो. युगल किशोर मिश्र की स्मृति में पौधा वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के धर्म विज्ञान संकाय में प्रोफेसर एवं वैदिक विज्ञान समाकलन केंद्र के पूर्व निदेशक प्रो. उपेंद्र कुमार त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि लोक भूषण साहित्यकार डॉ. जयप्रकाश मिश्रा, भारतीय किसान महासंघ के महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा, समाजसेवी अरविंद मिश्रा, रामेश्वर मठ के प्रबंधक वरुणेश चंद दीक्षित, स्वामीनारायणा नन्द तीर्थ वेद विद्यालय के प्राचार्य डॉ जयंती पति त्रिपाठी की मौजूदगी में तुलसी, बेला, गेंदा, पीपल, बरगद, आम के पेड़ का वितरण गंगा स्नान करने आए लोगों में किया गया।
इस अवसर पर डॉ उपेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पितृ पक्ष में पूर्वजों की स्मृति में पौधा वितरण करना बहुत ही पुनीत कार्य है। पूर्वजों के नाम पर सभी को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए।
फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्र ने बताया कि पूर्वजों की स्मृति में 15 दिवसीय पौधा वितरण एवं पौधारोपण अभियान का शुभारंभ आज से किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि हम कम से कम अपने पूर्वजों की स्मृति में ही एक पौधा लगाए, ताकि हमारी धरती हरी भरी रहे और पर्यावरण सरंक्षित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी