Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
24 घंटे में भुगतान नहीं हुआ तो काम का बहिष्कार करेंगे, व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ेंगे
अनूपपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में पटवारियों और प्रशासन के बीच वेतन को लेकर विवाद गहरा गया है। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जिले के सभी पटवारियों का वेतन रोके जाने के विरोध में मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने सोमवार को अपर कलेक्टर दिलीप पांडेय को 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपाते हुए चेतावनी दी है कि 24 घंटे में मांगें नहीं मानी गईं तो वे सभी शासकीय व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ देंगे। साथ ही 3 दिन के सामूहिक अवकाश पर जाएंगे। इस दौरान प्राकृतिक आपदा को छोड़कर किसी भी शासकीय कार्य में हिस्सा नहीं लेंगे।
पटवारी संघ का कहना है कि वह सभी कार्यों का निर्वहन सुचारू रूप से कर रहे हैं। शासन के आदेश अनुसार वेतन हर महीने की पहली तारीख को मिलना चाहिए। लेकिन पिछले एक वर्ष से समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। इससे एनपीएस ब्याज की राशि का नुकसान हो रहा है। संघ ने दो अन्य मुद्दे भी उठाए हैं। पहला, दो पटवारी निलेश कछवाह एवं राजेश कुर्मी को 6 महीने से जिला कार्यालय में संलग्न किया गया है। दूसरा, पटवारियों को ई-अटेंडेंस से मुक्त रखने की मांग की है।
जानकारी अनुसार कलेक्टर ने पटवारियों वेतन रोके जाने के कई कारण है। जिनमें नामांतरण और बंटवारा आदेशों का क्रियान्वयन न होना, पोर्टल में खसरा व नक्शा अपलोड न करना, राजस्व वसूली की कार्रवाई, फार्मर रजिस्ट्री और ई-ऑफिस का क्रियान्वयन शामिल हैं।
संघ ने दी चेतावनी
पटवारी संघ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 24 घंटे में मांगें नहीं मानी गईं तो वे सभी शासकीय व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ देंगे। साथ ही 3 दिन के सामूहिक अवकाश पर जाएंगे। इस दौरान प्राकृतिक आपदा को छोड़कर किसी भी शासकीय कार्य में हिस्सा नहीं लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला