Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 8 सितंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र सरकार के पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेशक निलेश घटने ने सोमवार को स्थानीय काला आंब पर्यटन स्थल का दौरा कर अधिकारियों से विचार विमर्श किया। इस मौके पर एसडीएम पानीपत मनदीप कुमार, महाराष्ट्र के पर्यटन विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील बोड़से भी उपस्थित रहे। निलेश घटने ने कहा कि काला आम पर्यटन स्थल के विस्तारीकरण होने तथा इसके बनने से दोनों प्रदेशों की सांस्कृति को समझने के साथ की दोनों प्रदेशों की संस्कृति के आदान-प्रदान का दायरा बढ़ेगा तथा सामाजिक और आर्थिक विकास के नए रास्ते खुलेंगे। दो राज्यों की संस्कृति के मेल से कला, संस्कृति,साहित्य और अन्य सांस्कृतिक क्षेत्र का विकास होता है। एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि इस प्रॉजेक्ट पर हरियाणा सरकार और महाराष्ट्र सरकार मिलकर काम कर रही है। यह दोनों संस्कृतियों के आपसी सद्भाव और पानीपत की तीसरी लड़ाई के इतिहास को दर्शाता हुआ दर्शनीय स्थल बनेगा। इस पर मिलकर काम किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा