पानीपत: इसराना में कैंटर की टक्कर से मरी तीन भैंसें
पानीपत, 8 सितंबर (हि.स.)। पानीपत के इसराना में राज्य राजमार्ग स्थित पबलाना मोड़ पर तेज गति से आ रहे एक कैंटर ने 4 भैसों को टक्कर मार दी। जिससे तीन भैंसों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई। गांव नौल्था निवासी किसान अजमेर सिंह
पानीपत: इसराना में कैंटर की टक्कर से मरी तीन भैंसें


पानीपत, 8 सितंबर (हि.स.)। पानीपत के इसराना में राज्य राजमार्ग स्थित पबलाना मोड़ पर तेज गति से आ रहे एक कैंटर ने 4 भैसों को टक्कर मार दी। जिससे तीन भैंसों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई। गांव नौल्था निवासी किसान अजमेर सिंह की भैंसें रविवार शाम को चर कर लौट रही थी। सड़क किनारे चल रही भैंसों को राजस्थान नंबर के कैंटर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि । हादसे में तीन भैंसों की मौके पर मौत हो गई। एक भैंस की हड्डियां टूट गईं, जिसका पास के पशु अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित किसान अजमेर सिंह ने बताया कि उन्होंने लोन लेकर भैंसें खरीदी थीं। दो भैंसें अभी-अभी दूध देने लायक हुई थीं। परिवार की आजीविका इन्हीं भैंसों के दूध से चल रही थी। हादसे में उनकी सभी भैंसें मारी गईं। अजमेर सिंह ने इसराना थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा